पटना
बिहार के लिए एक गुड न्यूज है। सूबे में अडाणी ग्रुप जल्द ही 2300 करोड़ रुपये निवेश करेगा। इस निवेश की आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है। बता दें कि कुछ महीने पहले अडाणी ग्रुप ने बिहार में निवेश करने की योजना बनायी थ। प्रबंधन की ओर से कहा गया था कि ग्रुप बिहार में सीमेंट फैक्ट्री लगाना चाहता है। यह प्रस्ताव उद्योग विभाग को भेजा गया था। इसके बाद बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (BIADA) ने अडाणी ग्रुप को भूमि उपलब्ध करायी। बता दें कि ग्रुप पहला सीमेंट कारखाना नवादा के पास वारिसलीगंज और दूसरा मुजफ्फरपुर के मोतीपुर के निकट लगायेगा। फिलहाल प्रस्ताव को पर्यावरण विभाग की स्वीकृति नहीं मिली है। वहीं दोनों कारखानों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 3000 लोगों को रोजगार मिलेगा। बता दें कि अडाणी ग्रुप वारिसलीगंज में 1400 करोड़ रुपये निवेश करेगा और मोतीपुर में 900 करोड़ रुपये सीमेंट कारखाने पर खर्च करेगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N